Entertainment : Koffee With Karan 8: Ranbir Kapoor के लिपस्टिक कमेंट पर Alia Bhatt ने दिया रिएक्शन, विवाद को लेकर कहा ये - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Koffee With Karan 8: Ranbir Kapoor के लिपस्टिक कमेंट पर Alia Bhatt ने दिया रिएक्शन, विवाद को लेकर कहा ये

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
ALIA bhatt reaction on lipstick comment

Koffee With Karan 8 Alia Bhatt: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की अदाकारा आलिया भट्ट हाल ही में करीना कपूर के साथ करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में दिखाई दी थी।

इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। अभिनेत्री ने अपने पति रणवीर कपूर को लिपस्टिक पर कमेंट करने के ऊपर ट्रोल किए जाने पर भी बात की है। बता दें रणबीर कपूर को आलिया की लिपस्टिक पर कमेंट की वजह से ट्रोल किया गया था।

Ranbir Kapoor के लिपस्टिक कमेंट बोली Alia Bhatt

करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 के नए एपिसोड में आलिया और करीना दिखाई दी। बातचीत के दौरान करण ने आलिया से रणबीर कपूर के लिपस्टिक कमेंट पर एक सवाल पूछा। जिसका जवाब देते हुए आलिया ने पति को डिफेंड किया।

Alia Bhatt ने कहा ये

आलिया ने कहा ‘रणबीर कपूर के लिपस्टिक कमेंट को बड़ा चढ़ाकर पेश किया गया। ये मुद्दा इतना ध्यान देने वाला है ही नहीं। रणबीर को टॉक्सिक और कंट्रोलिंग पति कहा गया। जब मेरी टीम ने इस बारें में मुझे बताया तो मैंने कहा छोड़ो रहने दो। इस मुद्दे को काफी गंभीर बनाया गया जो की असलियत में इतना गंभीर था नहीं।’

आगे उन्होंने कहा की ‘कुछ बातें संदर्भ से बाहर हो जाती हैं। उन्होंने बताया की रणबीर ने उनसे कहा कि दर्शक आपके मालिक होते हैं, वो आपके बारे में कुछ भी कह सकते है, जब तक आपकी फिल्में अच्छा कर रही हो। अपार्टमेंट में बैठकर आप शिकायत नहीं कर सकते।’

ये था पूरा मामला

दरअसल आलिया भट्ट का एक वीडियो कुछ महीनो पहले वोग इंडिया ने शेयर किया था। जिसमें अभिनेत्री अपने लिपस्टिक अप्लाई करने के अलग तरीके को शेयर करती नज़र आई।

इसी दौरान वो अपने पति रणबीर कपूर के बारे में बताती है। वो अभिनेत्री से लिपस्टिक पोंछने को कहते है क्योकि उन्हें उनके नेचुरल लिप्स ज्यादा पसंद है। इस वीडियो के बाद से ही लोग रणबीर को ट्रोल करने लग गए। साथ ही उन्हें टॉक्सिक में भी कहने लग गए।

Share This Article