Entertainment : शादी की साड़ी पहनकर Alia Bhatt क्यों गई नेशनल अवॉर्ड लेने? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शादी की साड़ी पहनकर Alia Bhatt क्यों गई नेशनल अवॉर्ड लेने? एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ALIA BHATT ON REPEATING WEDDING SAREE

Alia Bhatt On Repeating Saree In National Award: बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट को हाल ही में उनके जिंदगी के सबसे बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बीते मंगलवार आलिया भट्ट को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेजिडेंट द्रोपदी मुर्मु से नेशनल अवॉर्ड मिला।

उन्हें अपनी फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’के लिए बेस्ट एक्ट्रेस केटेगरी में नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस दौरान अभिनेत्री ने अवॉर्ड लेने के लिए पनी शादी की साड़ी पहनी हुई थी। ऐसे में अब आलिया ने आउट फिट रिपीट करने के UPAR की वजह का खुलासा किया है।

शादी की साड़ी रिपीट करने की बताई वजह

अपने इंस्टाग्राम हैंडल से आलिया भट्ट ने एक स्टोरी शेयर की है। नेशनल अवॉर्ड फंक्शन की अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने शादी की साड़ी रिपीट करने की वजह का भी खुलासा किया।

फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा “एक स्पेशल डे स्पेशल आउटफिट की मांग करता है। और कभी-कभी, वह आउटफिट पहले से ही मौजूद होता है। जो एक बार स्पेशल होता है वह बार-बार स्पेशल हो सकता है। रीवियर, रीयूज, रिपीट”

आलिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटोज

आलिया भट्ट के रियुस कांसेप्ट की लोग तारीफ कर रहे है। सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट ने नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी की कुछ फोटोज शेयर की है।

https://twitter.com/aliaa08/status/1714294381946319035

एक फोटो में अभिनेत्री ने अवार्ड के साथ अपने पति रणबीर कपूर के साथ भी पोज़ दिया है। इसके अलावा भी अभिनेत्री ने कई फोटोज फैंस के साथ शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, “एक तस्वीर, एक पल, जीवन भर के लिए एक याद.”

Share This Article