Entertainment : Alia Bhatt ने Met Gala 2024 में देसी लुक में मारी एंट्री, 1965 घटों और 163 कारीगरों ने तैयार की एक्ट्रेस की साड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Alia Bhatt ने Met Gala 2024 में देसी लुक में मारी एंट्री, 1965 घटों और 163 कारीगरों ने तैयार की एक्ट्रेस की साड़ी

Uma Kothari
2 Min Read
alia_bhatt_met_gala_look 2024_

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने अभिनय के साथ-साथ अपने फैशन चॉइस को लेकर भी खबरों में बनी रहती है। ऐसे में एक बार फिर अभिनेत्री की ड्रेस चर्चा का विषय बन गई है। हाल ही में हो रहे मेट गाला 2024(Met Gala 2024) में उन्होंने देसी लुक अपनाकर सारी लाइमलाइट बटोर ली। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीरें वायरल हो रही है। लोग उनके लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Alia Bhatt का Met Gala 2024 में देसी लुक

आलिया भट्ट ने मेट गाला 2024 में साड़ी पहनकर एंट्री ली। फ्लोरल टच के साथ मिंट ग्रीन कलर की इस साड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सब्यसाची द्वारा डिजाइन की गई इस साड़ी को आलिया ने स्टेटमेंट जूलरी के साथ लुक को कम्पलीट किया। एक्ट्रेस के इस लुक की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है।

1965 घटों में तैयार हुई आलिया भट्ट की साड़ी

alia bhatt met gala 2024 look

बता दें की आलिया भट्ट की ये साड़ी काफी खास है। इसे तैयार करने में 1965 घटों और 163 कारीगरों का हाथ है। इस साड़ी में फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी और लॉन्ग ट्रेल इसको और भी ख़ूबसूरत बना देता है। सोशल मीडिया पर आलिया की मेट गाला की फोटोज सभी जगह छायी हुई है। बता दें की ये पहली बार नहीं है जब आलिया ने मेट गाला अटेंड किया हो। पिछले साल भी वो इस इवेंट का हिस्सा थी।

alia bhatt met gala 2024 look_

इस फिल्म में आएंगी नजर

आलिया भट्ट की फिल्मों की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही फिल्म ‘जिगरा’ में अभिनय करती दिखाई देंगी।स्पाई फिल्म एक्ट्रेस एक्शन मोड में नज़र आएंगी। एक्टिंग के साथ अभिनेत्री इस फिल्म को को-प्रोड्यूस भी कर रही है। खबरों की माने तो फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू होगी।

Share This Article