Entertainment : खाली पड़े हैं सिनेमाघर, Alia Bhatt भट्ट स्टारर Jigra को देखने नहीं पहुंचे दर्शक, पहले दिन का पहला शो हुआ कैंसिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

खाली पड़े हैं सिनेमाघर, Alia Bhatt भट्ट स्टारर Jigra को देखने नहीं पहुंचे दर्शक, पहले दिन का पहला शो हुआ कैंसिल

Uma Kothari
2 Min Read
alia bhatt jigra teaser out

बॉलीवुड की फेमस और लोकप्रिय कलाकार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) आज यानी 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर लोगों के प्रति काफी क्रेज देखने को मिला। फिल्म के ट्रेलर को भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया। लेकिन सिनेमाघरों में लोगों का ये क्रेज देखने को नहीं मिला। फिल्म के सुबह के फर्स्ट डे फर्स्ट शो खाली रहे। फिल्म के शोज कैंसिल हो रहे हैं।

आलिया भट्ट की Jigra को देखने नहीं पहुंचे दर्शक

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) को लेकर दर्शकों के बीच उत्सुकता देखने को नहीं मिल रही हैं। रिलीज से पहले फिल्म काफी दिनों से ट्रेंड में थी। जिससे अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म के शोज हाउसफुल होने वाले हैं। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। फिल्म के ज्यादातर शोज खाली जा रहे हैं। जिन लोगों ने ये फिल्म देखी वो भी सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू दे रहे हैं। सुबह के शोज कैंसिल हो गए है।

पहले दिन का पहला शो हुआ कैंसिल

एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ‘कम ऑडियंस के कारण देशभर में ‘जिगरा’ के अधिकतर शोज कैंसिल किए जा रहे हैं। आलिया भट्ट और करण जौहर चिंता में हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘पीवीआर आईनोक्स पर जिगरा का पहला शो कैंसिल कर दिया।’

बता दें कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस में राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो के साथ क्लैश देखने को मिला। जिसे सोशल मीडिया पर ज्यादातर पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस फिल्म का निर्देशन वसन बाला ने किया है। आलिया के साथ फिल्म में वेदांग रैना भी लीड रोल में हैं।

Share This Article