आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘जिगरा’ (Jigra) आज सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म की रिलीज से पहले लोगों के बीच इसको लेकर काफी बज बना हुआ था। लेकिन पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास कमाल करती हुई नहीं दिखाई दे रही हैं। फिल्म दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाई। चलिए जानते है कि फिल्म ने पहले दिन (Jigra Box Office Collection Day 1) कितनी कमाई की है।

फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन (Jigra Box Office Collection Day 1 )
खबरों की माने तो फिल्म Jigra ने एडवांस बुकिंग में केवल 56.1 लाख रुपए का कारोबार किया था। इसी को लेकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितनी कमाई करेगी। फिल्म के ओपनिंग डे के शुरुआती आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। खबरों की माने तो देशभर में फिल्म ने शाम तक टोटल 1.44 करोड़ का कारोबार किया है।
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ से हुआ क्लैश
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से हुआ है। इस फिल्म ने अब तक 1.76 करोड़ की कमाई कर ली है। जिगरा को इस क्लैश से भारी नुकसान हुआ है।
‘जिगरा’ की स्टार कास्ट (Jigra Starcast)
इस फिल्म में आलिया के अलावा वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। जिगरा के बाद आलिया स्पाई-थ्रिलर फिल्म अल्फा में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ शरवरी वाघ भी मुख्य भूमिका में है।