Entertainment : Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: आज जारी होगा फिल्म का ट्रेलर, करण जौहर ने किया खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: आज जारी होगा फिल्म का ट्रेलर, करण जौहर ने किया खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
rocky and rani

बॉलीवुड अभनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ काफी सुर्ख़ियों में है। हालही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था।

जिसको देखने के बाद फैंस काफी उत्साहित हो गए था। अब ऐसे में फिल्म के ट्रेलर की घोषणा कर दी गई है। सात साल बाद करना जोहर इस मूवी से डायरेक्शन फील्ड में वापसी कर रहे है।

इस समय रिलीज़ होगा ट्रेलर

इस फिल्म में नामी कलाकार मौजूद है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ किया जाएगा।कारन ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ये जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर दोपहर 12 बजे रिलीज होगा।

alia bhatt

ये कलाकार है फिल्म का हिस्सा

फिल्म का प्रोडक्शन धर्मा प्रोडक्शन्स और वियाकॉम 18 स्टूडियोज द्वारा किया जा रहा है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में रानी चटर्जी के किरदार में आलिया भट्ट और रॉकी रंधावा के किरदार में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म में जया बच्चन, धर्मेंद्र और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी मौजूद है।

फिल्म 28 जुलाई को होगी रिलीज़

हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन्स की तरफ से एक ऑफिसियल अनाउंसमेंट की गई थी। जिसमें बताया गया था की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का ट्रेलर 4 जुलाई को जारी किया जाएगा। ट्वीटर पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘चार जुलाई।

इस तारीख को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को आप करीब से देख पाएंगे। हम काफी उत्साहित है आपको ये ट्रेलर दिखाने के लिए। ये फिल्म डायरेक्टर करण जौहर के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने की ख़ुशी में रिलीज़ की जा रही है। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।’

Share This Article