Big News : अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट जारी, यूपी बॉर्डर पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट जारी, यूपी बॉर्डर पर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान

Yogita Bisht
2 Min Read
haridwar alert

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद से हरिद्वार में अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर पुलिस चेकिंग कर रही है।

अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हरिद्वार में अलर्ट

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की दार रात हत्या के बाद हरिद्वार में भी अलर्ट जारी कर दिया है। अलर्ट जारी होने के साथ ही पुलिस उत्तर प्रदेश से सटी सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चला रही है।

शनिवार को देर रात अतीक अहमद और अशरफ की हत्या कर दी गई थी। इस बात की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड के हरिद्वार मेें भी अलर्ट जारी कर दिया गया।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में गश्त लगा रही पुलिस

पुलिस जिले के अतिसंवेदनशील अतिसंवेदनशील इलाकों में लगातार रात भर गश्त लगाती रही। इसके साथ ही इन इलाकों में पुलिस फोर्स को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसएसपी ने यूपी से सटी जिले की सभी सीमाओं पर चेकिंग के निर्देश दिए हैं।

जिसके बाद रविवार सुबह से ही काली नदी, मंडावर, नारसन और बालावाली चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही हालातों को देखकर हरिद्वार जिले में हर थाने और कोतवाली क्षेत्र में पीएससी कंपनी की तैनात की गई है

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।