Highlight : इनसे सीखो : क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए साढ़े आठ एकड़ जमीन देने की पेशकश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इनसे सीखो : क्वारंटीन सेंटर बनाने के लिए साढ़े आठ एकड़ जमीन देने की पेशकश

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking news uttarakhand

breaking news uttarakhandकाशीपुर : कोरोना ने पूरी दुनिया को डरा दिया है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन, जबसे दिल्ली से तब्लीगी जमाती देशभर में फैले हैं, तबसे दिक्कतें और बढ़ गयी हैं. इलाज को लेकर अस्पतालों में हंगामा काट रहे हैं. लेकिन, इसी मसुदाय के कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं.

कुछ ऐसा ही काशीपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कर भी कर दिखाया है. कोरोना की रोकथाम के लिए काशीपुर की काजीबाग मस्जिद समिति ने पहल की है। मस्जिद समिति ने धीमरखेड़ा गावं स्थित अपनी साढ़े आठ एकड़ भूमि क्वारन्टीन सेंटर या अन्य उपयोग में लाने की पेशकश की है।

मस्जिद के सदर अब्दुल मालिक के प्रस्ताव पर समिति ने भूमि कोविड-19 की रोकथाम हेतु उपयोग में लाने की पेशकश की है। समिति के सचिव अली अनवर ने बताया कि यह भूमि आबादी से बाहर है। मुख्यमंत्री और राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें मस्जिद समिति ने कहा है कि सरकार चाहे तो अपने खर्च पर भूमि का उपयोग कोरोना संदिग्धों के लिए क्वारन्टीन सेंटर स्थापित करने या अन्य उपयोग में ले सकती है।

Share This Article