साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बने ‘हाउसफुल’ की सारे सीक्वल को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। ये एक सफल फ्रेंचाइजी है। हॉउसफुल फिल्म के अब तक चार पार्ट रिलीज़ हो गए है। शुरूआती तीन पार्ट दर्शकों को खूब पसंद आए। फिल्म का आखिरी पार्ट यानी की हाउसफुल 4 दशकों को कुछ खास पाशदंड नहीं आया।
फिल्म में रितेश देशमुख और अक्षय कुमार की जोड़ी ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। ऐसे में अब ये एक बार फिर लोगों का मनोरंजन करने आ रही है। Housefull 5 movie का मेकर्स ने पोस्टर रिलीज़ किया है।
फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज
अक्षय कुमार ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से Housefull 5 movie का पोस्टर साझा किया। फिल्म के पोस्टर में फिल्म का नाम ‘हाउसफुल 5 ‘ लिखा हुआ है। पोस्टर पोस्ट करते हुए अभिनेता ने कैप्शन लिखा “तैयार हो जाइए पांच गुना मैडनेस के लिए।

पहली बार निर्देशक के साथ काम करेंगे अक्षय
बता दें की हॉउसफुल ही एक ऐसी फ्रेंचाइजी है जिसके अभी तक पांच पार्ट आए है। फिल्म में कई कलाकार आए और गए। लेकिन अक्षय कुमार और रितेश हर एक फिल्म का हिस्सा रहे।
इससे पहले की हॉउसफुल फिल्मों को साजिद खान और फरहाद सामजीद्वारा डायरेक्ट किया गया था। लेकिन अब फिल्म के पांचवे पार्ट को मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे। अभिनेता अक्षयकुमार पहली बार फिल्म के निर्देशक के साथ काम करेंगे।
इस दिन रिलीज होगी ‘Housefull 5 movie’
फिल्म का पांचवा पार्ट दिवाली के मौके पर रिलीज़ होगा। फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जाएगी। फिल्म की रिलीज़ को लेकर अब तक मेकर्स ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। फिल्म में अक्षय और रितेश के साथ कई और फिल्मी सितारें जुड़ सकते है।
बता दें की बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी की काफी सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पा रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फ्लॉप जा रही है। ऐसे में दर्शकों को उनकी फिल्म ‘oh my god 2’ से काफी उमीदें है। फिल्म ‘oh my god 2’ इसी साल 11 अगस्त को रिलीज़ होगी।