अक्षय कुमार की 'OMG 2 Movie' रिलीज़ के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

अक्षय कुमार की ‘OMG 2 movie’ रिलीज़ के लिए तैयार, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक 

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
OMG 2

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की शूटिंग में व्यस्त है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी है। ऐसे में अक्षय की फिल्म ओएमजी 2 को लेकर एक अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म का पहला पार्ट दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था। अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा।

इस दिन होगी OMG 2 movie रिलीज़

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म omg 2 release date का हुलासा कर दिया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। खबरों के मुताबिक फिल्म को ओटीटी फ्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करने का प्लान था। लेकिन अब ये फिल्म थिएटर में रिलीज़ होने जा रही है। अभिनेता अक्षय ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज़ डेट का भी खुलासा कर दिया।

OMG 2 movie का पोस्टर हुआ जारी

फिल्म का पोस्टर अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। पोस्टर में अभिनेता की लम्बी जटाएं दिख रही है। उन्होंने एक हाथ में डमरू पकड़ा हुआ है। पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा हम आर रहे है, आप भी आईएगा 11 अगस्त को  थिएटर में। ओएमजी 2। इस पोस्टर के बाद अक्षय के फैंस काफी खुश है। 

akshay kumar

कौन है OMG 2 movie का हिस्सा

फिल्म में अक्षय के अलावा अभिनेत्री यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में है। इस बार फिल्म की कहानी शिक्षा व्यवस्था पर है। फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार, विपुल शाह, राजेश शाह और अश्विन वरदे है। फिल्म का निर्देशन अमित राय द्वारा किया गया है। बता दें की इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2012 में रिलीज़ हुआ था। फिल्म में अक्षय कुमार और परेश रावल मुख्य भूमिका में थे।

बता दें की ओएमजी 2 11 अगस्त को रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के साथ सनी देओल की गदर 2 और रणबीर कपूर की एनिमल भी रिलीज होने जा रही है। ऐसे में  सिनेमाघरों में फिल्म का क्लैश देखने को मिलेगा। दर्शकों को तीन फिल्मों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

Share This Article