Entertainment : हॉरर-कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे Akshay Kumar, इस दिन जारी होगा फर्स्ट लुक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

हॉरर-कॉमेडी फिल्म में दिखेंगे Akshay Kumar, इस दिन जारी होगा फर्स्ट लुक

Uma Kothari
2 Min Read
akshay kumar upcoming film horror comedy first look to be out soon

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कई फिल्में इस बीच रिलीज हुई है। लेकिन एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल नहीं मचा पाई। अभिनेता की हालिया रिलीज हुई फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आई। खबरों की माने तो अभिनेता जल्द ही एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म में भी नजर आने वाले है। इस फिल्म का फर्स्ट लुक इसी महीने उनके जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा।

Akshay Kumar हॉरर-कॉमेडी फिल्म में आएंगे नजर

हाल ही में अक्षय कुमार का फिल्म स्त्री 2 में कैमियो देखने को मिला। इस साल उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई। लेकिन कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक ना पाई। इसमें अभिनेता की ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ शामिल है। खबर है कि अक्षय की हॉरर-कॉमेडी जॉनर में एक फिल्म आ रही है।

इस दिन फर्स्ट लुक होगा जारी

इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन भी नजर आएंगे। 9 सितंबर को फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया जाएगा। इस दिन मिस्टर खिलाड़ी का जन्मदिन भी है। ऐसे में अक्षय के 57वें जन्मदिन पर फिल्म का पोस्टर जारी किया जाएगा।

कहा जा रहा है कि फिल्म का एक मिनट का टीजर भी जारी किया जाएगा। जिसमें फिल्म के टाइटल से लेकर अक्षय के किरदार के बारे में भई जानकारी मिलेगी। एक इंटरव्यू में ही प्रियदर्शन ने इस बात का जिक्र किया था कि वो अभिनेता के साथ हॉरर कॉमेडी जॉनर में काम करने वाले है।

Share This Article