Entertainment : महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, संगम में लगाई डुबकी, Video Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार, संगम में लगाई डुबकी, Video Viral

Uma Kothari
2 Min Read
akshay-kumar in mahakumbh

महाकुंभ में दुनियाभर से लोग संगम में डुबकी लगाने आ रहे है। ऐसे में इस लिस्ट में अब बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार का भी नाम जुड़ गया है। अभिनेता ने महाकुंभ में पहुंचकर संगम में आस्था की डुबकी लगाई। उनकी संगम में स्नान की वीडियो भी सामने आई है।

जहां वो पूरी श्रद्धा के साथ पवित्र जल में स्नान कर रहे हैं। इसके साथ ही अक्षय ने महाकुंभ में किए गए शानदार इंतजामों की जमकर तारीफ की। महाकुंभ की तैयारियों के लिए अभिनेता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया।

महाकुंभ पहुंचे अक्षय कुमार

मीडिया से बातचीत में अक्षय ने कहा कि इस बार महाकुंभ का आयोजन बेहद भव्य और सभी सुविधा से लेस है। उन्होंने बताया कि 2019 के कुंभ की तुलना में इस बार माहौल बिल्कुल अलग है। सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े उद्योगपति और फिल्मी सितारे भी आ रहे हैं। उन्होंने सुरक्षा और सुविधाओं के लिए पुलिसकर्मियों और प्रशासन की भी सराहना की।

संगम स्नान के दौरान अक्षय कुमार का लुक भी चर्चा में रहा। उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था। जब वो स्नान के लिए आगे बढ़े तो उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

अक्षय कुमार वर्कफ्रंट

बता दें कि अक्षय से पहले तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर और विक्की कौशल जैसे कई सितारे भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे। जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम भूमिका में थे। आने वाले दिनों में वे केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, भूत बंगला और वेलकम टू जंगल जैसी कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।

Share This Article