Entertainment : Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का ट्रेलर हुआ जारी, इस दिन होगी रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार की स्काई फोर्स का ट्रेलर हुआ जारी, इस दिन होगी रिलीज

Uma Kothari
2 Min Read
Sky Force Trailer

बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नए साल में अपनी पहली फिल्म के साथ जल्द ही सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले है। अभिनेता की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का धांसू ट्रेलर लॉन्च(Sky Force Trailer) कर दिया है। अक्षय कुमार के साथ-साथ वीर पहाड़िया भी फिल्म में अहम रोल निभाते नजर आएंगे।

फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी (Sky Force Trailer out)

फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। स्काई फोर्स में एक्शन से भरपूर होने वाली है। ट्रेलर में वीर पहाड़िया एयर स्टंट करते दिखाई दे रहे है। शुरूआत में भारत और पाकिस्तान के बीच जंग दिखाई गई है। जिसके बाद इस जंग में गुम हुए वीर पहाड़िया को खोजने के लिए अक्षय कुमार मिशन में जुट जाते हैं। इसमें सारा और निमरत कौर भी नजर आ रहे हैं।

स्काई फोर्स कब होगी रिलीज? (Sky Force Trailer Out)

खबरों की माने तो स्काई फोर्स भारत के सरगोधा में पाकिस्तानी एयरबेस पर पहले हमले पर आधारित है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। स्काई फोर्स इसी साल रिपब्लिक डे के मौके से दो दिन पहले यानी की 24 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Share This Article