Entertainment : Sarfira Trailer: एक रुपये से इतिहास रचने आ रहे हैं अक्षय कुमार, 'सरफिरा' का ट्रेलर हुआ रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sarfira Trailer: एक रुपये से इतिहास रचने आ रहे हैं अक्षय कुमार, ‘सरफिरा’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Uma Kothari
3 Min Read
akshay kumar Sarfira trailer out Release Date

इस साल बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की बेक-टू-बेक फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। बीते साल एक्टर की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। उसके अलावा अभिनेता की बीते कुछ टाइम से फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही है।

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी फ्लॉप साबित हुई। लेकिन उसके बावजूद अभिनेता की फिल्मों की लिस्ट जारी है। इस साल भी एक्टर की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। जिनमें से एक फिल्म सरफिरा (Sarfira) भी है। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। ऐसे में रिलीज से पहले मेकर्स ने ट्रेलर जारी कर दिया है।

akshay kumar

अक्षय कुमार की सरफिरा का ट्रेलर हुआ जारी (Sarfira Trailer)

फिल्म सरफिरा (Sarfira) का ट्रेलर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है। फिल्म में वीर म्हात्रे की कहानी को दर्शाया गया है। जिसका किरदार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) निभा रहे है। वीर एक छोटे से गांव का रहने वाला है। जिसके ऊपर काफी कर्जा है। जेब में फूटी कौड़ी ना होने के बावजूद उसके पास एक बिजनेस आइडिया होता है।

ऐसे में वो अपने बिजनेस आइडिया के लिए बड़ी एयरलाइन कंपनी के मालिक परेश को पिच करता है। फिल्म में अक्षय एक ऐसी एयरलाइन कंपनी बनाना चाहते है जिसका टिकट काफी सस्ता हो। जिसके चलते आम लोग भी प्लेन में बैठ सके। बता दें कि ये फिल्म (Sarfira Release Date) 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

एक रुपये में लोगों को प्लेन की यात्रा कराने का सपना

वीर एक ऐसी एयरलाइन कंपनी शुरू करना चाहता है कि जहां महज एक रुपये में भी प्लेन में सफर किया जा सकें। हालांकि लाइफ एक बुरा टर्न लेती है। ऐसे में वीर कैसे अपने इस सपने को पूरा करता है। ये फिल्म देखने पर ही पता चल पाएगा। दर्शकों को फिल्म का ट्रेलर काफी पंसद आ रहा है।

साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है Sarfira

बता दें कि इस फिल्म को सुधा कोंगरा प्रसाद ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि सरफिरा साल 2020 में रिलीज हुई साउथ की फिल्म का हिंदी रीमेक है। सोरारई पोटरू में सूर्या एहम किरदार में थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था।

Share This Article