Entertainment : Sarfira: अक्षय कुमार ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, 'सरफिरा' इस दिन होगी रिलीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Sarfira: अक्षय कुमार ने किया नए प्रोजेक्ट का ऐलान, ‘सरफिरा’ इस दिन होगी रिलीज

Uma Kothari
2 Min Read
akshay kumar sarfira release date out

Sarfira: साल 2024 में अक्षय कुमार कई सारे प्रोजक्ट्स में काम कर रहे हैं। अभिनेता की जल्द ही बड़े मियां छोटे मियां फिल्म रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में अभिनेता ने अपने नष्ट फिल्म का ऐलान कर दिया है। अक्षय कुमार के नए प्रोजेक्ट का नाम ‘सरफिरा’ है। अभिनेता ने वीडियो जारी कर नेक्स्ट प्रोजेक्ट की घोषणा की है।

नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म की रीमेक

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘सरफिरा’ काफी दिलचस्प होने वाली है। ‘सरफिरा’ नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘सोरारई पोटरु’ की हिंदी रीमेक है। ‘सोरारई पोटरु’ में तमिल स्टार सूर्या मुख्य भूमिका में थे। जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिला था। इसी फिल्म के रीमेक में अक्षय नज़र आने वाले है।

फिल्म की रिलीज़ डेट?

सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में ही उन्होंने रिलीज़ डेट भी बता दी है। अभिनेता ने कैप्शन लिखा “इतना बड़ा सपना देखों, वो तुम्हें पागल बुलाए! ‘सरफिरा’ सिनेमाघरों में 12 जुलाई, 2024 को रिलीज हो रही है।”

‘सरफिरा’ की स्टारकास्ट

‘सरफिरा’ में अक्षय कुमार के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के रोल में टीवी एक्टर राधिका मदान हैं। इसके अलावा परेश रावल, सीमा बिस्वास भी फिल्म में अभिनय करते नज़र आएंगे। इस फिल्म को सुधा कोंगारा प्रसाद द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है। तमिल फिल्म का निर्देशन भी सुधा द्वारा ही किया गया था।

Share This Article