Entertainment : PM मोदी के लिखे नवरात्रि स्पेशल गरबा सॉन्ग से टेंशन में आए Akshay Kumar, दिया ये रिएक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

PM मोदी के लिखे नवरात्रि स्पेशल गरबा सॉन्ग से टेंशन में आए Akshay Kumar, दिया ये रिएक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
akshay kumar on pm modi new song

Akshay Kumar On PM Modi Song: 15 अक्टूबर को नवरात्री के शुभ अवसर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘माडी’ नाम का एक सांग जारी किया। इस गाने के बोल खुद पीएम मोदी ने लिखे है। तो वहीं दिव्य कुमार ने इस गाने को अपनी मधुर आवाज़ दी है। मीत ब्रदर्स ने गाने को कम्पोज़ किया।

पीएम मोदी के गाने पर अक्षय का रिएक्शन

इस गाने से पीएम मोदी ने देश की जनता को नवरात्रि की बधाई दी। ऐसे में अब इस गाने में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपना रिएक्शन दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर उन्होंने पीएम मोदी के गाने पर रियेक्ट किया है।

अक्षय ने कहा “हम कहां जाएंगे?”

पीएम नरेंद्र मोदी के लिखे इस गाने को गुजराती में गाया है। सांग ‘गरबो’ के बाद ‘माडी’ उनका दूसरा गाना है। अक्षय कुमार ने अपने एक्स अकाउंट से नरेंद्र मोदी के इस गाने को रीपोस्ट किया और लिखा, “नरेंद्र मोदी जी ये काफी अच्छा है! सर आप हमारे फील्ड में भी आ गए। हम कहां जाएंगे? नवरात्रि की आपको और सभी को शुभकामनाएं।”

https://twitter.com/akshaykumar/status/1713515445637304533

पीएम नरेंद्र मोदी का गरबा गाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर अपना ये गाना पोस्ट कर लिखा, ‘नवरात्रि आ रही है, मेरे द्वारा पिछले हफ्ते लिखे इस गरबा गाने को पोस्ट कर खुशी हो रही है। इस गीत को आवाज और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स, दिव्य कुमार का प्रदजहांमंत्री ने धन्यवाद भी किया।’

बता दें कि गार्बो नामक एक गरबा गीत हाल ही में जारी किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस गीत को काफी साल पहले लिखा था। ध्वनि भानुशाली ने इस गीत को अपनी आवाज़ दी है। साथ ही तनिष्क बागची ने इस गीत को संगीत दिया है।

Share This Article