Entertainment : Mission Raniganj Twitter Review: दर्शकों को भायी अक्षय कुमार की फिल्म, मिशन रानीगंज की हो रही तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mission Raniganj Twitter Review: दर्शकों को भायी अक्षय कुमार की फिल्म, मिशन रानीगंज की हो रही तारीफ

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
Mission Raniganj Twitter Review

Mission Raniganj Twitter Review: बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू’ आज 6 सितंबर को थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है।

रियल लाइफ पर आधारित इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है। फिल्म में अक्षय की एक्टिंग की लोग तारीफ कर रहे है। ऐसे में कुछ दर्शक फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट डे देखकर एक्स(ट्विटर) पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है।

mission raniganj trailer

फिल्म देख लोग हुए इमोशनल

इस फिल्म में जसवंत सिंह गिल की कहानी को दर्शाया गया है। जसवंत सिंह गिल के रोल में अक्षय कुमार को खूब पसंद किया जा रहा है। यूजर एक्स प्लेटफार्म पर फिल्म को पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे है। फिल्म को यूजर एंटरटेनिंग और इमोशनल बता रहे है। साथ ही फिल्म में अक्षय के अपोजिट अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की भी लोग तारीफ कर रहे है।

एक यूजर ने ट्वीट किया की फिल्म काफी अच्छे तरीके से बानी है। हाई टेंशन ड्रामा इस फिल्म को एक बार हर किसी को देखना चाहिए। फिल्म को हिट कहते हुए यूजर ने अक्षय की फिल्म को 4 स्टार रेटिंग दी है।

तो वहीं दूसरे यूजर ने अभिनेता को टैग कर लिखा इसी वजह से मेरा हीरो बाकी दूसरे अभिनेताओं से बेहतर है।’

तो वहीं खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके ने भी अक्षय की फिल्म की तारीफ की है। केआरके ने लिखा की उन्होंने मिशन रानीगंज फिल्म देखी। काफी बेहतरीन मूवी है। एयरलिफ्ट और रुस्तम के बाद अब फिल्म मिशन रानीगंज में अक्षय ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।इसके साथ ही उन्होने फिल्म के डायरेक्टर टीनू की भी तारीफ की और फिल्म को थ्री स्टार दिए।

क्या है फिल्म की कहानी

रेस्क्यू ट्रेन्ड ऑफिसर और माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल कर ये फिल्म आधारित है। जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर वेस्ट बंगाल के कोलमाइन में फसें 65 माइनर्स को सुरक्षित रेस्क्यू किया था। इस फिल्म को टिनू सुरेश देसाई द्वारा डायरेक्ट किया गया है। उन्होंने रुस्तम जैसी फिल्में डायरेक्ट की है।

Share This Article