Entertainment : Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म का रिलीज़ हुआ ट्रेलर, कोयला हादसा कर देगा आपके रोंगटे खड़े - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Mission Raniganj Trailer: अक्षय कुमार की फिल्म का रिलीज़ हुआ ट्रेलर, कोयला हादसा कर देगा आपके रोंगटे खड़े

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
mission raniganj trailer

Mission Raniganj Trailer Release: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। ऐसे में आज मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। फिल्म का ट्रेलर देख आपकी रूह कांप जाएगी।

रिलीज़ हुआ ट्रेलर(Mission Raniganj Trailer)

मिशन रानीगंज फिल्म को टीनू सुरेश देसाई ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ किया जा चूका है। ट्रेलर में शुरुआत में ही बड़ा धमाका दिखाया जाता है। कोयलें की खदान में काम कर रहे माइनर की जिंदगी खतरें में होइ है।

तभी जसवंत सिंह गिल के किरदार में अक्षय कुमार की एंट्री होती है। जो मजदूरों को खदान में से बाहर निकलने के लिए एक प्लान बनाते है। ये फिल्म रियल लाइफ हीरो जसवंत सिंह गिल पर आधारित है।

Mission Raniganj सच्ची घटना पर है आधारित

नवंबर 1989 में 34 साल पहले पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोयला खदान में कतई मजदूर फैंस जाते है। खदान के अंदर वो जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई लड़ते है । जब सब मान चुके थे की मजदूर मर गए है।

ऐसे में अमृतसर के इंजीनियर जसवंत सिंह गिल माइनर को बाहर निकलने का का प्लान बनाते है। उन्होंने देश के सबसे खतरनाक कोयला हादसा में से 65 लोगों को सुक्षित बाहर निकला था। ‘मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ जसवंत सिंह गिल की कहानी को बताता है।

Mission Raniganj की स्टार कास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा(Parineeti Chopra) है। इसके अलावा रवि किशन, कुमुद मिश्रा, वरुण बडोला, पवन मल्होत्रा,राजेश शर्मा आदि एहम भूमिका में दिखाई देंगे।

इस दिन रिलीज होगी मिशन रानीगंज?

6 अक्टूबर 2023 को ‘मिशन रानीगंज’ थिएटर में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का निर्माण पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बना है। जिसको विशू भगनानी, अजय कपूर, दीपशिखा देशमुख और जैकी भगनानी ने मिलकर प्रड्यूस किया है।

Share This Article