आज अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की फिल्म खेल खेल में (Khel Khel Mein) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस में स्त्री 2 (Stree 2) और वेदा (Vedaa) के साथ कलैश देखने को मिला। इसके बाद भी अक्षय की फिल्म को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है।
एडवांस बुकिंग में फिल्म ने पहले ही एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है। जिसके चलते कहा जा रहा है कि फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। ऐसे में इस फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी खबर भी सामने आ रही है। ऐसे में चलिए जानते है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब (Khel Khel Mein OTT Release Date) रिलीज होगी।
कहां हो रही रिलीज (Khel Khel Mein OTT Release)
सिनेमाघरों में रिलीज खेल खेल में को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआती रिपोट्स की माने तो फिल्म ने पहले दिन पांच करोड़ तक की कमाई की है। इसी बीच मिस्टर खिलाड़ी की फिल्म खेल खेल में की ओटीटी रिलीज की खबर सामने आ रही है। खबरों की माने तो फिल्म के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स को बेचे गए है। जिसका मतलब है कि फिल्म सिनेमाघरों के बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी।
ओटीटी पर कब होगी रिलीज (Khel Khel Mein OTT Release Date)
थिएट्रिकल रिलीज के करीब दो महीने बाद ही फिल्म ओटीटी पर रिलीज होती है। ऐसे में वाणी कपूर, तापसी पन्नू, फरदीन खान और एमी विर्क की ये फिल्म अक्टूबर या नंवबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जा सकती है। हालांकि अभी तक मेकर्स ने फिल्म के ओटीटी रिलीज से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। फिल्म की कहानी दोस्तों पर आधारित है। दोस्तों का ये ग्रुप काफी लंबे समय बाद एक दूसरे से मिलते है।