Entertainment : कनाडा की नागरिकता छोड़ने वाले हैं अक्षय कुमार, बताई किस मज़बूरी के चलते लेनी पड़ी थी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कनाडा की नागरिकता छोड़ने वाले हैं अक्षय कुमार, बताई किस मज़बूरी के चलते लेनी पड़ी थी

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AKSHAY KUMAR

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नागरिकता को लेकर ट्रोल होते रहते है। इसी के चलते अक्षय ने अपनी नगरिकता को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अक्षय ने अपनी कनाडा की नागरिकता छोड़ने का फैसला किया है। हाल ही में अक्षय ने एक मीडिया चैनल से इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया।

अक्षय कुमार ने अपनी नागरिकता के ऊपर बात करते हुए कहा की मेरा भारत देश ही मेरे लिए सब कुछ है। अक्षय आगे कहते है की मैंने जो भी अपने जीवन में कमाया है यहीं से कमाया है। मैं बहुत भाग्यशाली हूँ की मुझे अपने देश के लिए कुछ करने का मौका मिल रहा है।

15 से अधिक फिल्में हुई थी फ्लॉप

अपनी कनाडा की नागरिकता से ट्रोल हुए अक्षय ने बताया की जब उनकी 15 से ज्यादा फिल्में फ्लॉप हुई थी, तब उन्होंने कनाडा की नागरिकता लेने का सोचा था। अक्षय ने बताया जब भी लोग उन्हें उनके कनाडा के पासपोर्ट के लिए ट्रोल करते थे तो उन्हें बुरा महसूस होता था।

मजबूरी में ली थी कनाडा की नागरिकता

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि ” मेने सोचा की मेरी फिल्में चल नहीं रही है और काम तो करना ही पड़ेगा। मेरा दोस्त कनाडा में ही था और उसने मुझसे कहाँ यहा आ जाओ। तो मैंने कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई किया और मुझे मिल गई। मेरी सिर्फ दो फिल्में थी जो रिलीज़ होने के लिए बची थी और लक से दोनों ही सुपरहिट हो गई। मेरे दोस्त ने उसके बाद मुझसे कहाँ वापस जाओ और फिर से काम करना शुरू करो। इसके बाद मुझे फिल्में मिली और मैं फिल्में करता गया। “आगे अक्षय कहते है, मैं तो भूल ही गया था की मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट है। मैंने कभी इसको बदलवाने के बारें में सोचा ही नहीं पर अब मैंने पासपोर्ट बदलवाने के लिए अप्लाई कर दिया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।