Entertainment : लगातार पांच फ्लॉप फिल्म देने के बाद घाघरा पहनकर नाचे अक्षय कुमार, वीडियो वायरल, लोगों ने जमकर किया ट्रोल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

लगातार पांच फ्लॉप फिल्म देने के बाद घाघरा पहनकर नाचे अक्षय कुमार, वीडियो वायरल, लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
akshay kumar

अक्षय कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अक्षय लहंगा पहनकर डांस करते हुए नज़र आ रहे है।वायरल वीडियो अक्षय के इंटरनेशनल टूर द एंटरटेनर्स का है। वीडियो के वायरल होते ही अक्षय कुमार जमकर ट्रोल हो रहे हैं।

बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार इन दिनों अपने इंटरनेशनल टूर पर हैं। यूएसए में एंटरटेनर्स टूर में अक्षय कुमार के साथ नोरा फतेही, दिशा पाटनी, मौनी रॉय आदि मौजूद है। टूर का पहला शो तीन मार्च को था। इस दौरान टूर की एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। जिसमें अक्षय कुमार नोरा फतेही संग डांस करते नज़र आ रहे है।

अक्षय लाल लेहंगा पहने आए नजर

दरअसल अक्षय का इंटरनेशनल टूर का पहला शो अटलांटा में हुआ। शो के दौरान अक्षय ने काफी बॉलीवुड सांग्स पर परफॉर्मेंस दी। अक्षय नोरा के साथ साउथ की अभिनेत्री सामंथा के गाने ‘ऊं अंटावा’ में डांस करते हुए भी नज़र आए। हालांकि वायरल वीडियो में अक्षय नोरा के साथ लाल घाघरा पे डांस करते हुए नज़र आ रहे है । लाल घाघरा के परफॉरमेंस के लिए अक्षय ने लेहंगा पहना हुआ था।

सोशल मीडिया पर अक्षय का लेहंगा पहने लाल घाघरा पर डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। इसी वीडियो के चलते अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर ट्रोल किया।

अक्षय हुए ट्रोलस का शिकार

अक्षय का वीडियो वायरल होने के बाद सभी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे है। वायरल वीडियो पर कमेंट कर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा बस यही देखना रह गया था। तो दूसरा यूजर लिखता है फिल्म से तो पैसा आ नहीं रहा तो ऐसे ही पैसे कमाओ। एक यूजर ने तो यह तक लिख डाला की ये सब हरकते करना बंद कर दें तो अक्षय कुमार हिट हो जाए।

एंटरटेनर टूर शेड्यूल

बॉलीवुड के सितारों का पहला शो तीन मार्च को अटलांटा में था। उसके बाद डालास में आठ मार्च को, ऑरलैंडो में 11 मार्च को और आखरी शो 12 मार्च को ऑकलैंड में आयोजित होगा। शो में अक्षय कुमार,नोरा, दिशा पाटनी, मौनी रॉय आदि कलाकार परफॉरमेंस देते नजर आएंगे।

अक्षय कुमार वर्क फ्रंट

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों में हेराफेरी 3, ओएमजी 2 ,बड़े मियाँ छोटे मियाँ, हाउसफुल 5आदि फिल्में शामिल है। हाल ही में अक्षय की सेल्फी सिनेमा में रिलीज़ हुई थी। जो की खास प्रदर्शन नहीं कर पाई।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।