अक्षय कुमार(Akshay Kumar) आजकल अपनी फिल्मों के लिए सुर्खियों में बने हुए है। आज उनकी फिल्म सरफिरा(Sarfira) सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। साथ ही आज मुंबई में अनंत और राधिका(Anant-Radhika Wedding) सात फेरे लेने वाले है। जहां देश-विदेश से सेलेब्स शामिल हो रहे है। इसी बीच अक्षय कुमार से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। खबर हैं कि अक्षय इस बिग फेट वेडिंग में शामिल नहीं होंगे। वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
Akshay Kumar को हुआ कोरोना
बता दें कि अक्षय कुमार को कोरोना हुआ है। खबरों की माने तो बीते दो दिनों से अभिनेता की तबीयत नासाज थी। बता दें कि वो अपनी हालिया रिलीज फिल्म सरफिरे के प्रमोशन के लिए भी काफी ट्रैवल कर रहे थे। ऐसे में उन्होंने तबीयत खराब होने के चलते कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में अभिनेता ने खुद को आइसोलेट कर दिया है।
Anant-Radhika Wedding में Akshay Kumar नहीं होंगे शामिल
खबरों की माने तो आज सुबह ही उन्हें अपने कोरोना पॉजिटिव होने के बारे में पता चला। ऐसे में वो अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी शामिल नहीं हो पाए। इसके अलावा वो अनंत की शादी में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि अनंत उन्हें खुद शादी का निमत्रण देने गए थे।
हॉलीवुड के ये दिग्गज भी होंगे मौजूद
हाल ही में ग्लोबल स्टार जस्टिन बीबर ने अनंत और राधिका के संगीत समारोह में जलवा बिखेरा था। ऐसे में शादी में भी कई अंतर्राष्ट्रीय मेहमानों को न्योता दिया गया है। जिसमें किम कार्दशियन और उनकी बहन क्लो कार्दशियन, जॉन सीना पहले ही मुंबई पहुंच चुके है। इसे अलावा माइक टायसन, कैलम डाउन हिटमेकर रेमा , जीन-क्लाउड वैन डैमआदि को भी आमंत्रित किया गया है। तो वहीं बीते दिन प्रियंका चोपड़ा भी पति निक जोनस के साथ मुंबई आईं ।