Entertainment : अक्षय कुमार शूटिंग करने पहुंचे IIT रुड़की, अभिनेता की झलक के लिए फैंस की लगी लाइन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अक्षय कुमार शूटिंग करने पहुंचे IIT रुड़की, अभिनेता की झलक के लिए फैंस की लगी लाइन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
akshay in roorkee

अक्सर डायरेक्टर्स और एक्टर्स फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तराखंड आते रहते हैं। उत्तराखंड की हसीन वादियों की वजह से यहां अक्सर फिल्म की शूटिंग देखने को मिलती हैं। आज कल बॉलीवुड के अभिनेता अक्षय कुमार भी उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए आए हुए है।

बता दें की आज कल अक्षय की फिल्म की शूटिंग IIT रुड़की में हो रही है। IIT की मेन बिल्डिंग में फिल्म की शूटिंग की जा रही है। फिल्म के लिए कई और कलाकार भी उत्तराखंड आए हुए है।

अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए लगी लाइन

शूटिंग के बीच मिस्टर खिलाड़ी ने अपने फैंस से मुलाकात की। साथ ही उनसे हाथ भी मिलाया। फैंस अपने चहेते अभिनेता को देखने के लिए काफी उत्साहित थे। अक्षय की झलक पाने के लिए उनके चाहने वालों की लम्बी लाइन है। फिल्म की शूटिंग के वक्त IIT रूड़की की बिल्डिंग का गेट बंद कर दिया।

ख़राब मौसम की वजह से सेटअप ख़राब

बता दें की अभिनेता की बुधवार को फिल्म की शूटिंग शुरू होनी थी। लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से आंधी-तूफान और बारिश आई। जिसकी वजह से फिल्म का सेटअप बारिश के चलते ख़राब हो गया। इसी कारण से फिल्म की शूटिंग बुधवार को नहीं शुरू हो पाई। जिसके बाद गुरूवार को शूटिंग शुरू की गई। 

केदारनाथ गए थे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार रूड़की से पहले केदारनाथ गए थे। जहां उन्होंने केदार बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की। केदारनाथ के बाद उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की। बता दें की फिल्म के लिए अक्षय करीब 15 दिनों तक उत्तराखंड रहेंगे।

Share This Article