National : दोबारा क्यों कराया सर्वे? ताकि न हो चुनाव की बेईमानी पर चर्चा, Sambhal हिंसा पर अखिलेश यादव का बयान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दोबारा क्यों कराया सर्वे? ताकि न हो चुनाव की बेईमानी पर चर्चा, sambhal हिंसा पर अखिलेश यादव का बयान

Renu Upreti
2 Min Read
Akhilesh Yadav's statement on Sambhal violence

यूपी के sambhal में हुई हिंसा को लेकर सपा पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि संभल की घटना गंभीर है, जानकारी मिली है कि कई लोग घायल हैं और तीन की जान चली गई है।

दोबारा क्यों कराया सर्वे?

अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सर्वे हो चुका था तो दोबारा क्यों कराया, वो भी सुबह-सुबह, कोई दूसरे पक्ष को सुनने वाला नहीं है। इसलिए किया गया है ताकि चुनाव को छोड़कर किस बात पर चर्चा हो यह बीजेपी तय कर सकें।

बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर किया

अखिलेश यादव ने कहा कि संभल में जो हुआ है वह बीजेपी और प्रशासन ने मिलकर किया है जिससे चुनाव की बेईमानी पर चर्चा न हो सकें। सच्ची जीत लोक से होती है तंत्र से नहीं। यहां लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं और तंत्र को आगे कर रहे हैं।

सपा का वोटर नहीं पहुंचा तो किसने वोट डाला?

अखिलेश ने यूपी के 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जिस समय निष्पक्ष जांच होगी, तब पता चलेगा की वोटर ने वोट नहीं डाला, कौन वोटर बन गए ये पता नहीं चल रहा। जिस जीत के पीछे चाल होता है वह दिखावटी जीत का छल होता है।

वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि, पुलिस की मंसा यही थी कि सपा को कोई एजेंट बूथ पर न रहे, सभी बूथ एजेंटों को निकाल दिया गया। जहां सपा समर्थक वोट डालने जाते थे उन्हें रोक दिया गया। अगर बूथों पर सपा का वोटर नहीं पहुंचा तो आखिरकार किसने वोट डाला है, यह गंभीर विषय है। 

Share This Article