Entertainment : साउथ के Ajith Kumar का दुबई में एक्सीडेंट, 180kmph की थी स्पीड, बैरियर से टकराकर सात बार घूमी कार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

साउथ के Ajith Kumar का दुबई में एक्सीडेंट, 180kmph की थी स्पीड, बैरियर से टकराकर सात बार घूमी कार

Uma Kothari
2 Min Read
ajith-kumar-car-racing accident in dubai

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार (Ajith Kumar) का दुबई में एक्सीडेंट हो गया। अभिनेता रेसिंग की प्रैक्टिस के दौरान हादसे का शिकार हुए। सोशल मीडिया पर उनके एक्सीडेंट का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए। बता दें कि अभिनेता 180kmph की स्पीड से कार चला रहे थे। हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है। अजित कुमार बिल्कुल ठीक हैं। उन्हें चोट नहीं आई है।

साउथ के सुपरस्टार Ajith Kumar का दुबई में एक्सीडेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि Ajith Kumar पोर्श कार चला रहे है। अभिनेता 24H दुबई 2025 कार रेसिंग कॉम्पिटिशन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दुबई में हैं। जिसके चलते वो छह घंटे की रेसिंग प्रैक्टिस कर रहे थे।

बैरियर से टकराई कार

हालांकि प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के कुछ ही वक्त पहले उनकी कार बैरियर से जा टकराई। जिसके चलते उनकी कार सात बार घूमी। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता की कार का अचानक से कंट्रोल खो गया। जिससे वो ट्रैक पर सात बार घूमी और फिर बैरियर से टकराई। जिसके बाद तुरंत ही अजित को कार से बाहर निकाला।

https://twitter.com/Akracingoffl/status/1876595602945089585

अब कैसा है एक्टर का हाल?

खबरों की माने तो एक्टर के मैनेजर सुरेश चंद्र ने बताया कि अजित एक दम स्वस्थ हैं। उन्हें कोई चोट नहीं आई है। इस हादसे के दौरान उनकी कार की स्पीड 180kmph की थी। बताते चले कि अभिनेता Ajith Kumar Racing टीम के मालिक हैं। अपनी टीम के साथ दुबई में होने वाली रेस में भाग लेने वाले थे।

Share This Article