बॉलीवुड डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) आज कर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) श्रीराम के रोल में नजर आएंगे। तो वहीं साउथ की साई पल्लवी (Sai Pallavi) माता सीता का रोल अदा करेंगी।

Ramayana के सेट से तस्वीरें हुई वायरल
हाल ही में रामायण के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। जिसमें राम और सीता के किरदार में रणबीर और साई दिखाई दे रहे थे। सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुई। ऐसे में अब फिल्म से जुड़ा एक और अपडेट सामने आ रहा है। मूवी में फेमस एक्टक की एंट्री हो रही हैं। इस बात का खुलासा खुद अभिनेता ने किया है।
रामायण में इस कलाकार की हुई एंट्री
डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण में एक्टर अंजिक्य देव (Ajinkya Deo) की एंट्री हुई है। सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ एक फोटो पोस्ट की है। इसी पोस्ट पर उन्होंने इस बात को कन्फर्म किया है।
पोस्ट शेयर कर कहा ये
इस फोटो में दोनों एक्टर मुसकुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर शेयर कर अंजिक्य ने कैप्शन लिखा, “”तो अब फोटो को लेकर सफाई पेश करता हूं। RK (रणबीर कपूर) के साथ फिल्म रामायण में शानदार रोल के लिए उत्साहित हूं। यह डेढ़ साल अद्भुत रहा है, क्योंकि पहले मैंने नीतू सिंह कपूर मैम के साथ स्क्रीन शेयर किया और फिर करिश्मा के साथ एक वेब सीरीज और अब रणबीर कपूर के साथ।”
बता दें कि अभिनेता ने छोटा सा घर संसार, फूल और अंगार आदि फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा अभिनेता ने अजय देवगन की तन्हाजी में भी रोल अदा किया था।