Entertainment : Singham Again Trailer: एक्शन-पैक्ड सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ जारी, रामायण से इंस्पायड है अजय देवगन की फिल्म की कहानी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Singham Again Trailer: एक्शन-पैक्ड सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ जारी, रामायण से इंस्पायड है अजय देवगन की फिल्म की कहानी

Uma Kothari
2 Min Read
SINGHAM

अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म सिंघनम अगेन का ट्रेलर(Singham Again Trailer) फाइनली रिलीज हो गया है। फिल्म को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बाकी है। फैंस इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है। ऐसे में ट्रेलर जारी कर मेकर्स ने फैंस की एक्साइटमेंट दुगनी कर दी है।

सिंघम अगेन का ट्रेलर हुआ लॉन्च Singham Again Trailer

फिल्म का ट्रेलर काफी भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया। जहां मीडिया के साथ फैंस भी ट्रेलर लॉन्च में शामिल थे। मल्टी स्टार इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना, रणवीर सिंह, टाइगर आदि कलाकार शामिल है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टारकास्ट वहीं मौजूद थी।

अक्षय कुमार ने फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा, “क्खी पब्लिक को मालूम है कौन कौन आने वाला है! इस दिवाली को अपने योद्धाओं के साथ मनाएं! सिंगम अगेन ट्रेलर अब आ गया है।”

रामायण से इंस्पायर है कहानी (Singham Again Story)

बता दें कि इस बार सिंघम अगेन की कहानी रामायण से इंस्पायड है। जिसकी झलक ट्रेलर में देखने को मिली। इसमें अजय देवगन अपनी सीता के लिए लंका जलाने के लिए तैयार है। ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म एक्शन पैक्ड होने वाली है।


Share This Article