Entertainment : Singham Again Release Date: 'सिंघम अगेन' की रिलीज डेट हुई कन्फर्म, इस फिल्म से होगी टक्कर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Singham Again Release Date: ‘सिंघम अगेन’ की रिलीज डेट हुई कन्फर्म, इस फिल्म से होगी टक्कर

Uma Kothari
2 Min Read
singham again ajay devgan look

मल्टी स्टारर फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) की रिलीज डेट को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था। इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) अपने सिंघम अवतार में वापसी करते नजर आएंगे। ऐसे रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के कॉप यूनिवर्स की अगली फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज डेट से अब फाइनली पर्दा उठ गया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि फिल्म कब रिलीज(Singham Again Release Date) होने वाली है।

ajay devgn singham again

सिंघम अगेन की रिलीज डेट का हुआ एलान

अजय देवगन की Singham Again काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई हैं। मल्टी स्टारर इस फिल्म के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। कहा जा रहा था कि फिल्म को स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा।

ऐसे में अब मेकर्स ने खुद इसकी रिलीज डेट की ऑफिशियल घोषणा कर दी है। फिल्म के डायरेक्टर रोहित ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज की जाएगी। रोहित ने पोस्टर के साथ फिल्म की तारीख का ऐलान किया है।

shingham again release date post

इस फिल्म से होगा सिंघम अगेन का क्लैश

बता दें कि अजय देवगन की इस फिल्म में बॉलीवुड के कई सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म में(Singham Again Starcast) अजय देवगन के आलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ आदि स्टार्स अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म का कलैश कार्तिक आर्यन की हॉरर फिल्म भूल भुलैया 3 होगा। दोनों ही फिल्में इसी साल दिवाली पर दस्तक देने वाली है।

Share This Article