Entertainment : Shaitaan Worldwide Collection: Ajay Devgn की शैतान का जलवा बरकरार, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shaitaan Worldwide Collection: Ajay Devgn की शैतान का जलवा बरकरार, 200 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Uma Kothari
2 Min Read
ajay devgan shaitaan teaser out

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म शैतान (Shaitaan) को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए काफी वक्त हो गया है। 8 मार्च को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने शुरुआत काफी अच्छी की थी। बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत में फिल्म ने काफी अच्छा कलेक्शन किया। देश के साथ दुनिया भर में भी शैतान काफी दमदार कलेक्शन कर रही है।

हाल ही में तब्बू, करीना कपूर खान और कृति सेनन की क्रू की रिलीज़ से शैतान के कलेक्शन में प्रभाव तो पड़ा। लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म टिकी रही। ऐसे में रिलीज़ के 26 दिन बाद फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।

200 करोड़ का आंकड़ा पार (Shaitaan Worldwide Collection)

अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया। इस साल अभी तक बड़ी से बड़ी फिल्में ये आंकड़ा पार नहीं कर पाई हैं। ऐसे में शैतान ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ख़बरों की माने तो फिल्म ने 201 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फाइटर और हनुमैन के बाद शैतान तीसरी फिल्म बन गई है जिसने इस साल वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है।

ओवरसीज मार्केट में Shaitaan का कलेक्शन

सुपरनैचुरल थ्रिलर इस फिल्म को ये आकड़ा पर करने में चार हफ्ते लग गए। ऐसे में अजय देवगन का नाम 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाले कलाकारों में आ गया है। ओवरसीज कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने लगभग 32 करोड़ का कलेक्शन किया है।

Share This Article