Entertainment : Raid 2 Collection Day 1: हिट या फ्लॉप? जानें अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का पहले दिन का कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Raid 2 Collection Day 1: हिट या फ्लॉप? जानें अजय देवगन की फिल्म रेड 2 का पहले दिन का कलेक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
Raid 2 Collection Day 1

Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म रेड 2(Raid 2 ) फाइनली आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को सोशल मीडिया और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे है। इस फिल्म में भी अभिनेता आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक का रोल अदा करते नजर आएंगे। तो वहीं इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच अब फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन(Raid 2 Collection Day 1) सामने आ गया है।

पहले दिन इतने करोड़ कमाए Raid 2 Collection Day 1

ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल के मुताबिक फिल्म रेड 2 पहले दिन 10 से 12 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है। आज यानी 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर छुट्टी है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म 15-18 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है।

फिलहाल जो शुरुआती आकंड़े सामने आ रहे है उसके मुताबिक फिल्म ने छह बजे तक Raid 2 Day 1 Collection 13.17 करोड़ की कमाई कर ली हैं। दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है।

रेड 2 को मिल रहे जबरदस्त रिव्यू

रेड 2 लोगों को काफी पसंद आ रही है। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, ”एक्शन ड्रामा मस्ट वॉच है… पिछले भाग से बहुत अलग, रोमांचकारी, #AjayDevgn ने एक बढ़िया भूमिका निभाई है, #RiteshDeshmukh का अभिनय टॉप केटगरी का है. कुल मिलाकर अच्छी फिल्म है।” तो वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ”होश उड़ाने वाली फिल्म… जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आपको अंत कर स्क्रीन से बांधे रखेगी. ये छापेमारी कमाल करने वाली है।”

Share This Article