Entertainment : Ajay Devgn की Maidaan की बॉक्स ऑफिस पर हुई धीमी शुरुआत, जानें पहले दिन कितना रहा कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Ajay Devgn की Maidaan की बॉक्स ऑफिस पर हुई धीमी शुरुआत, जानें पहले दिन कितना रहा कलेक्शन

Uma Kothari
2 Min Read
Maidaan New Poster out

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक अजय देवगन(Ajay Devgn) की फिल्म मैदान (Maidaan) सिनेमाघरों में ईद के दिन रिलीज़ हो गई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां से क्लैश मिला। जिसके चलते फिल्म की काफी धीमी शुरुआत रही।

जिस हिसाब से सोशल मीडिया पर लोग अजय की एक्टिंग की तारीफ कर रहे थे। उस हिसाब से फिल्म को बॉक्स ऑफिस में रिस्पांस नहीं मिला। फिल्म में ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की है। ऐसे में चलिए जानते है की फिल्म ने कितनी कमाई की है।

Ajay Devgn की Maidaan ने कमाए इतने करोड़

सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ की जा रही है। अजय देवगन की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक, दर्शकों को सभी कुछ पसंद आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन की ‘मैदान’ ने ओपनिंग डे पर 7.10 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये सिर्फ शुरूआती आकड़ें है। फिल्म के ऑफिशियल डेटा में कलेक्शन में थोड़ा सा बदलाव देखने को मिल सकता है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां ने मैदान को कमाई के मामलें में पीछे छोड़ दिया।

Maidaan नहीं तोड़ पाई ‘शैतान’ का ओपनिंग रिकॉर्ड

बता दें इसी साल मार्च में अजय देवगन की फिल्म शैतान’ रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने देशभर में दमदार ओपनिंग की थी। ऐसे में अजय अपनी ही फिल्म शैतान का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए। बता दें की ओपनिंग डे पर शैतान ने 15.21 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Share This Article