Entertainment : Shaitaan New Poster: अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, इस दिन दस्तक देगी शैतान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shaitaan New Poster: अजय देवगन की हॉरर थ्रिलर फिल्म का पोस्टर हुआ जारी, इस दिन दस्तक देगी शैतान

Uma Kothari
2 Min Read
Shaitaan new poster out

Shaitaan New Poster: अजय देवगन आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ की वजह से चर्चा का विषय बने हुए है। हॉरर थ्रिलर इस फिल्म का फैंस काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टीज़र जारी हुआ था। जिसके बाद अब मेकर्स ने फिल्म का दमदार पोस्टर रिलीज़ कर दिया है।

फिल्म का पोस्टर जारी (Shaitaan New Poster)

अजय देवगन ने शैतान का पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस पोस्टर में अजय देवगन का लुक काफी इंटेंस लग रहा है। पोस्टर को शेयर कर उन्होंने लिखा “जब बात अपने परिवार पर आए, तब वो हर शैतान से लड़ जाएगा…” इस पोस्ट के बाद यूज़र्स ने कमेंट सेक्शन में कमैंट्स की बाढ़ ला दी। सुपरनैचुरल थ्रिलर इस फिल्म में आर माधवन विलन का रोल प्ले कर रहे है।

इस दिन रिलीज होगी Shaitaan

हाल ही में फिल्म का टीज़र जारी किया गया था। इस टीज़र को दर्शकों से काफी प्यार मिला था। ये फिल्म विकास बहल के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म आठ मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

अजय देवगन की अपकमिंग फिल्में

साल 2024 की शुरुआत अजय फिल्म ‘शैतान’ से करने जा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में भी दिखाई देंगे। सुपरस्टार स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ में भी अभिनय करते नज़र आएंगे। ‘मैदान’ 23 अप्रैल को रिलीज़ की जाएगी। इसके साथ ही उनके पास ‘औरों में कहां दम था’, साढ़े साती, रेड 2, जैसे प्रोजेक्ट्स लाइन पर हैं।

Share This Article