National : संसद में अजय भट्ट ने उठाया उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों का मुद्दा, की सर्किट बनाने की मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद में अजय भट्ट ने उठाया उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों का मुद्दा, की सर्किट बनाने की मांग

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

दिल्ली : आज संसद में प्रश्नकाल के दौरान उधमसिंहनगर-नैनीताल से सांसद अजय भट्ट ने उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों का मुद्दा उठाया। अजय भट्ट ने उत्तराखंड में पलायन को रोकने की पहल करते हुए धार्मिक स्थलों को जोड़ने पर जोर दिया। आपको बता दें कि इससे पहले अजय भट्ट ने संसद में गुलमर्ग में अपनी पोस्ट से लापता उत्तराखंड के जवान राजेंद्र नेगी को जल्द वतन वापस लाने का मुद्दा संसद में उठाया था।

वहीं आज संसद में सांसद अजय भट्ट ने प्रशनकाल के दौरान उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए एक सर्किट बनाने की मांग की और साथ ही पर्यटन मंत्री से उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए सर्किट कब तक बनने की संभावना है…ये सवाल किया। अजय भट्ट ने कहा कि इससे उत्तराखंड की मूलभूत समस्याएं पलायन एवं बेरोजगारी पर लगाम लग सकेगा।Breaking uttarakhand news

Share This Article