Entertainment : बनारसी केप में भगवद गीता का संस्कृत श्लोक..., Cannes में Aishwarya Rai का लुक हुआ वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बनारसी केप में भगवद गीता का संस्कृत श्लोक…, Cannes में Aishwarya Rai का लुक हुआ वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
Aishwarya Rai Bachchan cannes 2025 look

Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025 Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) और कान्स फिल्म फेस्टिवल का काफी पुराना नाता है। साल 2002 में वो पहली बार ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय नेकान्स के रेड कारपेट पर कदम रखा था।

दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक ऐश्वर्या ने पीली साड़ी में देवदास फिल्म की टीम के साथ कान्स में जलवा बिखेरा था। सभी की निगाहें बस एक्ट्रेस पर ही थी। ऐसे में अब 23 साल बाद एक बार फिर अभिनेत्री ने अपना पुराना वाला चार्म बिखेरा है।

Cannes के पहले दिन ऐश्वर्या का लुक Aishwarya Rai Bachchan Cannes 2025

इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय बच्चन ने पहले दिन अपने इंडियन लुक से सभी का ध्यान खींचा। सफेद बनारसी साड़ी में अभिनेत्री ने सिल्वर-रोज गोल्ड की मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी पहन कर अपने लुक को कम्पलीट किया।

aishwarya rai

ये साड़ी उनके लिए मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी। इसके साथ उन्होंने मांग में सिंदूर भरकर अपने लुक को और भी हसीन बना दिया।

aishwarya rai

ऐश्वर्या राय बच्चन का सेकंड डे कान्स लुक

अब दूसरे दिन भी ऐश्वर्या का जलवा कायम है। दूसरे दिन के आउटफिट से ऐश्वर्या ने ये साबित कर दिया कि क्यों उन्हें कान्स की क्वीन कहा जाता हैं। पहले दिन वो जहां ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दी। तो वहीं दूसरे दिन उन्होंने बोल्ड लुक केरी किया लेकिन इंडियन कल्चर के टच के साथ। दूसरे दिन उन्होंने ब्लैक गाउन पहना। जिसे उन्होंने सिल्वर केप के साथ स्टाइल किया।

Aishwarya Rai Bachchan cannes 2025 look

बनारसी केप में भगवद गीता का संस्कृत श्लोक

उनके लुक की खास बात ये थी कि उनके बनारसी आइवरी कलर का केप में भगवद गीता का संस्कृत में श्लोक लिखा हुआ था। इस बार उन्होंने मिड-पार्टेड स्ट्रेट हेयर स्टाइल को हटाकर वन साइड पार्टेड सॉफ्ट हेयर कर्ल किए। उनका दूसरे दिन का लुक काफी अट्रैक्टिव रहा। ये लुक उनका सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो गया। लोग उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं।

Share This Article