Entertainment : क्या अलग हो रहे हैं Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan? तलाक के पोस्ट से मिली अफवाहों को हवा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

क्या अलग हो रहे हैं Aishwarya Rai और Abhishek Bachchan? तलाक के पोस्ट से मिली अफवाहों को हवा

Uma Kothari
2 Min Read
aishwarya-rai-abhishek-bachchan divorce rumours

बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai) हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में स्पॉट हुए थे। ऐसे में ये जोड़ी उस दौरान भी सुर्खियों में आई थी। इस ग्रैड पार्टी में बच्चन परिवार से अलग ऐश्वर्या ने अपनी बेटी के साथ शिरकत की।

उस दौरान भी दोनों अभिषेक और ऐश्वर्या के डायवोर्स की खबरें सुर्खियों में आई थी। ऐसे में एक बार फिर दोनों की तलाक(Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan Divorce)की खबरों ने तूल लिया है। इस बार अभिषेक बच्चन की इंस्टा एक्टिविटी ने ये चर्चा सोशल मीडिया पर फिर शुरू कर दी।

Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai हो रहे हैं अलग?

काफी वक्त से बच्चन फैमिली और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें फैल रही है। इसी के साथ सोशल मीडिया पर दोनों के अलग होने की भी अफवाहें काफी टाइम से उड़ रही है। ऐसे में इन सभी अफवाहों को हवा तब मिली जब ऐश्वर्या औऱ अभिषेक अनंत अंबानी की शादी में अलग-अलग पहुंचे।

abhishek bachchan

ऐसे में अब अभिषेक ने इंस्टा पर एक पोस्ट लाइक किया है। जो तलाक के बारे में है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक बार फिर ये जोड़ी सुर्खियों में आ गई।

अभिषेक ने लाइक किया तलाक का पोस्ट

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक किया जो तलाक के बारे में था। इसी पोस्ट ने यूजर्स का ध्यान खींच लिया। अभिषेक द्वारा लाइक किए गए पोस्ट में लिखा है, “जब प्यार आसान नहीं रह जाता… जो कपल लंबे समय से शादीशुदा हैं, वो एक- दूसरे से अलग होने लगते हैं। उनके इस फैसले की वजह क्या है और ग्रे तलाक क्यों बढ़ रहे हैं?”

abhishek bachchan

सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे रिएक्शन

ऐसे में अभिषेक के तलाक के पोस्ट को लाइक करने के बाद यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं। जहां कुछ लोग इस लाइक को सामान्य मान रहे है। तो वहीं कुछ इस लाइक को अभिषेक और ऐश्वर्या के बीच अनबन से जोड़ कर देख रहे हैं।

Share This Article