National : दिल्ली और एनसीआर में बिगड़ी हवा, लागू हुआ GRAP 3 - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली और एनसीआर में बिगड़ी हवा, लागू हुआ GRAP 3

Renu Upreti
2 Min Read
Air worsens in Delhi and NCR, GRAP 3 implemented

राजधानी दिल्ली और उससे सटे एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता बिगड़ने लगी है। जिसकी वजह से इन इलाकों में केंद्र सरकार की वायु गुणवत्ता पैनल ने GRAP 3  लागू कर दिया है। अभी वर्तमान में दिल्ली का एक्यूआई 268 पर है। हालांकि नोएडा सेक्टर 125 में AQI 255 तक है। ये सभी खराब और बहुत खराब की स्थिति में आता है।

GRAP 3 लागू होने के बाद रोक

GRAP-3 लागू होने के बाद दिल्ली-एनसीआर में कंस्ट्रक्शन समेत कई कामों पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में अब वहां काम जारी रहेंगे जो कार्य राष्ट्रीय तौर पर किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है।

तीन चरणों में लागू हुआ GRAP 3

  • GRAP 3 को तीन चरणों में लागू किया जाता है। इसे लागू करने के बाद इन कार्यों पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है।
  • किसी भी निर्माण और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी जाती है। सभी गैर जरुरी खनन कार्य को भी रोक दिया जाता है।
  • GRAP-3 लागू होने के बाद अन्य राज्यों से आने वाली उन बसों को प्रतिबंधित किया जाता है जो गैर-इलेक्ट्रिक, गैर-सीएनजी और गैर-बीएस-V से चलती होंगी।
  • कक्षा 5 तक के विद्यालय बंद किए जा सकते हैं या फिर ऑनलाइन की ओर बढ़ सकते हैं। इसके साथ ही सभी मुख्य सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।  

Share This Article