National : देश में बढ़ रहा वायु प्रदूषण, सेहत का रखें ख्याल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सतर्क - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देश में बढ़ रहा वायु प्रदूषण, सेहत का रखें ख्याल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया सतर्क

Renu Upreti
2 Min Read
These four cities are forced to face pollution

देश में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुबह या शाम घर से बाहर घूमने, व्यायाम करने या किसी भी खेल गतिविधि से फिलहाल दूर रहने की सलाह दी है। साफ तौर पर हिदायत दी गई है कि घर  से बाहर निकलते समय प्रदूषण का स्तर जरुर देखें। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अतुल गोयल ने इस संबंध में सभी राज्यों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए जागरूकता पर अधिक जोर देने के लिए कहा है।

सभी राज्यों को दिए निर्देश

स्वास्थ्य महानिदेशक ने कहा कि इन दिनों वायु प्रदूषण का स्तर काफी जोखिम भरा है। दिल्ली के अलावा आसपास के कई शहरों से प्रदूषण बढ़ने की खबरें सामने आ रही है। ऐसे में स्थानीय सरकार प्रशासन व सरकार को मिलकर प्रदूषण के खिलाफ रोकथाम उपायों पर ध्यान देना चाहिए। पराली जलाने जैसी घटनाओं पर लोगों को जागरुक करना चाहिए। निजी वाहनों के बजाए सरकारी परिवहन सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए।

बुजुर्ग और गर्भवती रखें विशेष ध्यान

इसी के साथ वायु प्रदूषण के कारण लोगों को सूखी खांसी, काला कफ, सांस लेने में तकलीप और अस्थमा की दिक्कत आ रही है। इनसे बचने के लिए घर से बाहर कम से कम निकलें। जिन इलाकों में प्रदूषण का स्तर ज्यादा है, वहां बाहर की अधिकांश गतिविधियां कम से कम करें। बुजुर्ग और गर्भवती को विशेष रुप से सतर्क रहने की जरुरत है। ऐसे में लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सक्रिय कदम उठाए जाएं।

Share This Article