Big News : देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार, चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार, चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार

Yogita Bisht
2 Min Read
AIR POLLUTION
प्रतीकात्मक तस्वीर

देहरादून की हवा बेहद ही खराब हो गई है। लगातार पांचवें दिन भी हवा की गुणवत्ता खराब है। गुरूवार को राजधानी दून का एक्यूआई 280 के पार पहुंच गया। ऐसा ही हाल प्रदेश के अन्य मैदानी शहरों का भी है। जहां काशीपुर और ऋषिकेश का एक्यूआई 143 और 150 दर्ज किया गया।

देहरादून की हवा बोहद खराब, AQI पहुंचा 280 के पार

देहरादून की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। गुरूवार को राजधानी का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया। बीते चार दिनों से दून की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी खराब हवा दिल और सांस के मरीजों के साथ ही सामान्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।

प्रदेश के मैदानी इलाकों की हवा सांस लेने लायक नहीं

सिर्फ देहरादून ही नहीं प्रदेश के अन्य मैदानी इलाकों की हवा सांस लेने लायक नहीं है। जहां ऋषिकेश और काशीपुर की हवा की बीते कुछ दिनों से गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। काशीपुर की बात करें तो वहां एक्यूआई 143, ऋषिकेश में एक्यूआई 150 और हरिद्वार में एक्यूआई 161 दर्ज किया गया।

बारिश ना होने से चारों ओर धुंध और धुएं का गुबार

बारिश ना होने के कारण प्रदेश के ज्यादातर मैदानी इलाकों में धुंध और धुएं का गुबार देखने को मिल रहा है। प्रदेश से सटे राज्यों में जलाई जा रही पराली का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते ने बताया कि राज्य के आस-पास के प्रदेशों में पराली जलाई जा रही है जिसका धुआं हवाओं के रूख के साथ दून तक पहुंच रहा है। जिस कारण देहरादून की हवा भी खराब होती जा रही है।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।