National : भारतीय एयरलाइन ने रचा इतिहास, एयर इंडिया का पहला ए350 एयरबस विमान भारत पहुंचा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भारतीय एयरलाइन ने रचा इतिहास, एयर इंडिया का पहला ए350 एयरबस विमान भारत पहुंचा

Renu Upreti
2 Min Read
Air India's first A350 Airbus aircraft reaches India

एयर इंडिया ने आधिकारिक तौर पर शनिवार को अपने पहले एयरबेस ए350 की डिलीवरी ले ली है। इसके साथ ही टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने इस तरह के विमान का संचालन करने वाली भारतीय विमानन कंपनी बनकर इतिहास रचा है।

एयरलाइन की ओर से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत की अग्रणी वैश्विक एयरलाइन एयर इंडिया ने आज वीटी-जेआरए पंजीकृत 20 एयरबस ए350-900 विमानों में से पहले विमान का स्वागत किया विमान फ्रांस के टूलूज स्थित एयरबस केंद्र से शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचा। एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने विशेष कॉल साइन एआई350 का उपयोग करके संचालित इस डिलीवरी उड़ान का स्वागत किया।

भारतीय एयरलाइन ने रचा इतिहास

बता दें कि एयर इंडिया भारतीय विमानन क्षेत्र में बदलाव के मामले में अग्रणी रहा है। विमानन कंपनी ने एक दशक से अधिक समय में भारत में पहली बार नई वाइड- बॉडी फ्लीट टाइप को अपने बेड़े में शामिल किया है। एयर इंडिया ए350 उड़ाने वाली पहली भारतीय एयरलाइन बन गई है। इससे पहले एयर इंडिया 2012 में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर अपने बेड़े में शामिल करने वाली पहली भारतीय एयरलाइन भी थी।

TAGGED:
Share This Article