दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी में पहुंच गया है। मंगलवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 318 दर्ज किया गया। दिल्ली का आनंद विहार इलाका हवा की श्रेणी में सबसे खराब रहा यहां AQI 377 दर्ज किया गया, जो दिल्ली के किसी भी शहर में सबसे ज्यादा है।
दिल्ली में GRAP 2 लागू
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए GRAP 2 लागू कर दिया गया है। लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। विजिबिलिटी काफी कम हो गई है और लोगों के आंखों में जलन होने की समस्या भी देखी जा रही है।
दिल्ली के 16 इलाके रेड जोन में शामिल
एयर पॉल्यूशन के कारण दिल्ली के 16 इलाके रेड जोन में चले गए हैं। यहां की हवा बेहद खराब श्रेणी में पाई गई है। इन इलाकों में अलीपुर, आनंद विहार, अशोक विहार, बवाना, बुराड़ी, द्वारका सेक्टर 8, आईजीआई एयरपोर्ट, जहांगिरपुरी, मुंडका, नजफगढ़, नरेला, पंजाबी बाग, रोहिणी, शादीपुर, सोनिया विहार और वजीरपुर शामिल है।