Uttarakhand : केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग मामला, हरकत में आई वायुसेना, स्पेशल ऑडिट निरीक्षण के दिए निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग मामला, हरकत में आई वायुसेना, स्पेशल ऑडिट निरीक्षण के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
kedarnath Helicopter emergency landing

केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग मामले के बाद अब वायुसेना हरकत में आ गई है. वायुसेना सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चारधाम में लगे हेलिकॉप्टर्स का स्पेशल ऑडिट निरीक्षण किया जाएगा. जिसे लेकर आदेश जारी हो गए हैं.

Air Force will do a special audit inspection of helicopters deployed in Char Dham
वायुसेना करेगी चारधाम में लगे हेलिकॉप्टर्स का स्पेशल ऑडिट निरीक्षण

चारधाम यात्रा में लगे हेलीकाप्टर का होगा स्पेशल ऑडिट निरीक्षण

बताया जा रहा है कि डीजीसीए की टीम ये स्पेशल ऑडिट करेगी, 12 जून से ऑडिट शुरू होगा. बता दें बीते 7 जून को केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की फाटा-सोनप्रयाग मार्ग पर स्थित बडासू के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जिसमें पायलट को हल्की चोट आई थी.

पूर्व में भी हो चुके हैं हादसे

ये कोई पहला मामला नहीं था. इससे पहले गंगोत्री धाम जा रहा हेलीकाप्टर क्रैश हो गया था. जिसमें पायलट समेत दर्जनों आधा दर्जन यात्रियों की मौत हुई थी. इसके अलावा पूर्व में केदरनाथ और बदरीनाथ धाम जा रहे हेलीकाप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. लगातार हो रहे हादसों के बाद वायुसेना हरकत में आ गई है.

ये भी पढ़ें : केदारनाथ धाम जा रहे हेलीकॉप्टर की बीच सड़क पर इमरजेंसी लैंडिंग, मची अफरा-तफरी

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।