Highlight : उत्तराखंड: भय रहित शांतिपूर्ण चुनाव कराना लक्ष्य, जिला निर्वाचन अधिकारी की खास अपील - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड: भय रहित शांतिपूर्ण चुनाव कराना लक्ष्य, जिला निर्वाचन अधिकारी की खास अपील

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm pushkar singh dhami

cm pushkar singh dhami

किच्छा: जिला मजिस्ट्रेट एंव जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पन्त और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने सुरक्षाबलों और प्रशानिक अधिकारियों के साथ किच्छा शहर में फ्लैगमार्च किया। फ्लैग मार्च किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को भय रहित माहौल में स्वतन्त्र, निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आने वाले दिनों में जनपद के अन्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च किया जायेगा। जिलाधिकारी ने जनता से बिना किसी प्रलोभन और दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के मतदान के दौरान भी कोविड-19 की गाइडलाइन का अनुपालन किया जाएगा। बूथों पर नागरिकों की सामाजिक दूरी, हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सभी से मतदान के दौरान मास्क पहनकर आने हेतु भी मास्क पहनकर आने की अपील की ।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में किसी भी तरह से बाधा पहुंचाने वाले संभावित व्यक्तियों, अराजक तत्वों, किसी भी तरह के पूर्व के आपराधिक कृत्यों में संलग्न व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है और इसके साथ ही लाइसेंसधारियों के शस्त्रों को भी जमा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाबल मौजूद है।

Share This Article