Highlight : पहाड़ी इलाकों में अब ड्रोन से दवा भेजेगा एम्स, सफल ट्रायल करने वाला देश का पहला एम्स बना ऋषिकेश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पहाड़ी इलाकों में अब ड्रोन से दवा भेजेगा एम्स, सफल ट्रायल करने वाला देश का पहला एम्स बना ऋषिकेश

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
DRONE SE DAWA

DRONE SE DAWA

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश से टीबी के मरीजों को ड्रोन से दवा भेजने का ट्रायल सफल रहा। ड्रोन ऋषिकेश से आधे घंटे में टिहरी अस्पताल में दवा लेकर पहुंचा। इसी के साथ ड्रोन से दवा भेजने का ट्रायल करने वाला देश का पहला एम्स ऋषिकेश बना।

ड्रोन के माध्यम से टिहरी भिजवाई टीबी की दवाई

गुरुवार यानी की आज ऋषिकेश एम्स से ड्रोन के माध्यम से जिला अस्पताल बौराडी टीबी की दवाई पहुंची। ड्रोन दो किलो दवाई लेकर पहुंचा। ड्रोन केवल 3.5 किलो तक का भार उठाने सक्षम है। साथ ही यह एक बार में 100 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। जानकारी के अनुसार यह ड्रोन पूरी तरह ऑटोमेटिक संचालन है इसमें केवल रूट मैप फीड करने की जरूरत है। इसके अलावा पक्षियों से बचाव के लिए ड्रोन में सेंसर लगे हुए हैं।

कम समय में जरुरतमंदों तक पहुंचेगी दवा

संस्थान कार्यकारी निदेशक ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि उत्तराखंड के दुर्गम क्षेत्र में जहां सड़क मार्ग के जरिये जरूरतमंदों तक दवाओं को भेजने और वहां से आवश्यक सेंपल एम्स ऋषिकेश तक लाने में बहुत ज्यादा वक्त लगता है। उन स्थानों के लिए ड्रोन सेवा बेहतर विकल्प बन सकती है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।