एआईसीसी पर्यवेक्षक पीएल पुनिया उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। पुनिया के स्वागत के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर काग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पुनिया को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
उत्तराखंड पहुंचे एआईसीसी पर्यवेक्षक पीएल पुनिया
कांग्रेस में मचे घमासान की खबर पार्टी हाईकमान तक पहुंचने के बाद पीएम पुनिया को पर्यवेक्षक के तौर पर उत्तराखंड भेजने का फैसला लिया गया था। जिसके बाद पुनिया आज उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पहुंचे स्वागत के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट
पीएल पुनिया के उत्तराखंड पहुंचने पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेता उनके स्वागत के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन महारा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार व अन्य कांग्रेस के नेता रहे मौजूद।

देहरादून में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
पीएल पुनिया आज देहरादून पहुंचकर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके लिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं को देहरादून तलब किया गया है।
सूत्रों की मानें तो पुनिया वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, तिलक राज बेहड़ और मदन बिष्ट से अलग से बात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वो तीनों नेताओं से उनकी नाराजगी के कारणों को जानने की कोशिश करेंगे।