National : अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्कवाड टीम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंची बम स्कवाड टीम

Renu Upreti
1 Min Read
Ahmedabad schools received bomb threats
Ahmedabad schools received bomb threats

दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आज गुजरात के अहमदाबाद स्थित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि 7 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया है। गुजरात की अहमदाबाद पुलिस ने बम स्कवाड टीम को तैनात कर दिया है।

बता दें कि बीते 1 मई को राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के जिलों में स्थित करीब 100 स्कूलों को हम से उड़ाने की धमकी ई- मेल के जरिए भेजी गई थी। जिसके बाद दिल्ली-एनसीआर इलाके में स्थित स्कूलों में चारों तरफ अफरा तफरी की स्थिति बन गई थी।

अहमदाबाद में स्कूलों में बच्चों की छुट्टी

यह पूरा मामला दिल्ली-एनसीआर की तरह ही देखने को मिल रहा है। ई-मेल को देखते ही अहमदाबाद पुलिस ने दिल्ली पब्लिक स्कूल समेत कई स्कूलों से संपर्क किया है। दिल्ली- एनसीआर में भी इसी तरह शुरुआत में 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमरी मिली थी जिसके बाद ये आंकड़ा बढ़ते बढ़ते 100 के पार पहुंच गया था। अहमदाबाद के स्कूलों के लिए भी दिल्ली वाला तरीका अपनाया गया है। हालांकि वहां स्कूलों की छुट्टी है इसलिए सुरक्षा को लेकर चिंता की बात नहीं है।

Share This Article