Entertainment : Saiyaara Review Out: अपनी डेब्यू फिल्म में ही छा गए अहान पांडे-अनीत पड्डा, करोड़ों में करेगी ओपनिंग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Saiyaara Review Out: अपनी डेब्यू फिल्म में ही छा गए अहान पांडे-अनीत पड्डा, करोड़ों में करेगी ओपनिंग

Uma Kothari
3 Min Read
ahaan-panday-saiyaara-review-out

Saiyaara Review Out: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा'(Saiyaara) आज 18 JULY को (saiyaara movie release date)सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के कजिन ब्रदर अहान पांडे(Ahaan Panday) और अनीत पड्डा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। फिल्म आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेड होने शुरू हो गई। इसके साथ ही फिल्म का पहला रिव्यू भी आ गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पेयर की तारीफ कर रहे हैं।

saiyaara movie review

डेब्यू फिल्म में छा गए अहान पांडे-अनीत पड्डा

जब से सैयारा का ट्रेलर आउट हुआ था। तभी से ही लोगों द्वारा इस फिल्म को काफी तारीफ मिल रही थी। ऐसे में अब फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इस मूवी का रिव्यू कर रहे हैं। हर कोई फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही दे रहा हैं। इसके साथ ही एक्स (पहले ट्विटर) पर भी सैयारा ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म को mohit suri ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि इन्होंने आशिकी 2 को भी डायरेक्ट किया था। जिसने बॉक्स ऑफिस में आग लगा दी थी।

दर्शकों ने की फिल्म की तारीफ Saiyaara Review Out

अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। काफी समय बाद किसी फिल्म का इतना बज बना है। एक्स पर ये फिल्म छाई हुई है। एक यूजर ने लिखा, ‘आपके यहां इस फिल्म का कैसा क्रेज है हमारे इधर तो मूवी को देखने के लिए लोग बेताब हो गए है।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “लव स्टोरी पर बनी सैयारा साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होगी।”

‘सैयारा’ कितने करोड़ से करेगी ओपनिंग? Saiyaara Opening Collection

फिल्म के क्रेज को देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत कर सकती है। एडवांस बुकिंग में फिल्म ने पहले ही 2.6 करोड़ से ज्यादा के टिकट बेच दिए है। ट्रेड एनालिस्ट के मुताबिक फिल्म पहले दिन 10-12 करोड़ की कमाई कर सकती है। तो वहीं कुछ की माने तो फिल्म 15-20 करोड़ का आकंड़ा छू सकती है। डेब्यू करने वाली जोड़ी के लिए ये आकंड़े किसी ट्रिट से कम नहीं है।

Share This Article