Uttarakhand : एग्री मित्र मेला स्थगित, बॉबी पंवार ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, केंद्रीय मंत्री करने वाले थे शिरकत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एग्री मित्र मेला स्थगित, बॉबी पंवार ने लगाया था भ्रष्टाचार का आरोप, केंद्रीय मंत्री करने वाले थे शिरकत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
Shivraj Chauhan's big statement after making Mohan Yadav the CM

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है. देहरादून में होने वाला एग्री मित्र मेला स्थगित हो गया है. बता दें बॉबी पंवार ने मेले के आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जिसके बाद मेले को अचानक स्थगित कर दिया. जानकारी के लिए बता दें मेले में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करने वाले थे.

एग्री मित्र मेला स्थगित (Agri Mitra Mela postponed)

देहरादून में होने वाला एग्री मित्र मेला स्थगित हो गया है. मेले को लेकर टेंडर खुलने से पहले ही सामान देहरादून पहुंच गया था. जिसके बाद बॉबी पंवार ने मेले के आयोजन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. हंगामे के बाद मेले को स्थगित कर दिया है. बता दें केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मेले का उद्घाटन करने वाले थे.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।