सीएम धामी ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। सीएम धामी ने कहा है कि अब उत्तराखंड में अग्निवीरों को नौकरियों में आरक्षण दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।
उत्तराखंड में अग्निवीरों को नौकरियों में मिलेगा आरक्षण
उत्तराखंड सरकार अब अग्निवीरों को आरक्षण देगी। रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने एक कार्यक्रम के दाैरान इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही ये फैसला लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएंगी और अब सरकार उन्हें आरक्षण भी देगी। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए एक्ट भी बनाया जाएगा।