Uttarakhand : यहां हुई अग्निवीर भर्ती स्थगित, जानें अब कब होगी आयोजित - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

यहां हुई अग्निवीर भर्ती स्थगित, जानें अब कब होगी आयोजित

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
AGNIVEER BHARTI

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कोटद्वार में हो रही बारिश के कारण लोगों को आवाजाही करना मुश्किल हो गया है। इसके चलते कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली स्थगित कर दी गयी है।

कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती स्थगित

जानकारी के अनुसार सेना के जनसंपर्क अधिकारी ले कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने इसकी जानकारी सांझा की है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अब यह भर्ती रैली 26 नवम्बर से एक दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। जिसके लिए अभ्यार्थियों को एआरओ लैंसडौन की ओर से नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगेI बता दें भारी बारिश के चलते ये फैसला लिया गया है।

अभ्यर्थीयों के लिए किया हेल्पलाइन नंबर जारी

खराब मौसम लगातार अग्निवीर भर्ती परीक्षा में बाधा बन रहा है। जनसंपर्क अधिकारी ले कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन नंबर 7456874057 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।