Highlight : आखरी गेंद पर जीत के बाद गौतम गंभीर ने RCB के फैंस को किया चुप, वायरल हो गया मेंटर का ये रिएक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आखरी गेंद पर जीत के बाद गौतम गंभीर ने RCB के फैंस को किया चुप, वायरल हो गया मेंटर का ये रिएक्शन

Yogita Bisht
4 Min Read
GAMBHIR ipl 2023

कल यानी की 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला था। जिसमें पहले बालेबाजी करते हुए RCB ने एक विशाल स्कोर लखनऊ की टीम के सामने रख दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को आखरी ओवर में पांच रनों की आवश्यकता थी।

जिसके बाद वो आसानी से ये मुकाबला जीत गए। लखनऊ ने RCB को उसी के होमग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आखिरी बॉल पर एक विकेट से हरा दिया। टीम की जबरदस्त जीत के बाद लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर ने इशारों से RCB फैंस को खामोश कर दिया। 

कोहली से मिलने के बाद गंभीर ने किया फैंस को ये इशारा

लखनऊ की जीत के बाद उसके सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए मैदान की ओर आए। आवेश खान और रवि बिश्नोई ने टीम की जीत का जश्न मनाया। इसके बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैच के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाने आए। इसी बीच कोहली और गंभीर आमने सामने आए।

दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी ने एक दूसरे से बात की। इसके बाद गंभीर RCB के फैंस की तरफ देखने लगे। उन्होंने मुंह पर ऊंगली रखकर RCB फैंस को चुप का इशारा किया। ऐसा लग रहा था मानो RCB फैंस को हार के बाद खामोश होने के लिए कह रहे हो। ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मैच में हुआ क्या?

लखनऊ के केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 212 रन बनाए। जहां विराट ने 61 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने नाबाद 79 रनों की पारी खेली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने पॉवरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए थे। लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 65 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रन बनाए। मैच काफी रोमांचक था। अंत में लखनऊ की जीत हुई।

मैच के आखरी ओवर का रोमांच

आखरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए पांच रन बनाने थे। टीम के सात विकेट पहले ही गिर चुके थे। RCB के गेंदबाज हर्षल पटेल के हाथ कप्तान ने गेंद थमाई। हर्षल की पहली गेंद पर एक रन बनाया। ओवर की दूसरी गेंद पर मार्क वुड आउट हो गए। तीसरी गेंद पर दो रन आए।

चौथी गेंद पर एक रन और बनाकर लखनऊ ने मैच को टाई कर दिया। पांचवी गेंद पर जयदेव उनादकट कैच आउट हो गए। एक गेंद पर एक रन की आवश्यकता थी। लास्ट बाल बल्ले पर तो नहीं आ पाई पर लखनऊ के बल्लेबाज ने किसी तरह एक रन ले लिया। लखनऊ को बाई का रन मिला और वो ये मुकाबला एक विकेट से जीत गया।     

पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर है विराजमान

कल की जीत के बाद लखनऊ के पास छह पॉइंट्स हो गए। लखनऊ ने अब तक चार मुकाबले खेले है। पॉइंट्स टेबल पर लखनऊ इस वक्त सबसे ऊपर है। RCB के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन होने के बाद भी टीम हार गई। जिससे RCB के फैंस काफी निराश थे। बात करें आज के मुकाबले की तो आज मुंबई और दिल्ली आमने सामने होगी। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।